Earthquake In Uttarakhand : पांच घंटों में दो बार डोली धरती, इतनी रही भूकंप की तीव्रता
Earthquake In Uttarakhand : देर रात उत्तर भारत में पांच घण्टों के अन्दर दो बार धरती डोली है। दिल्ली नोएडा उत्तराखंड के साथ ही नेपाल में भूकंप के झटके महसूस हुए। आधी रात को भूकंप से झटकों के डर से लोग घरों से बाहर निकल आए इस भूकंप की तीव्रता 6.3 रही।
Earthquake In Uttarakhand :
इस भूकंप का केंद्र नेपाल रहा जहां हानि के साथ ही छह लोगों की मौत भी हो चुकी है। भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड राज्य बेहद संवेदनशील माना जाता है आज उत्तराखंड में भूकंप से एक बार फिर धरती डोली है और देर रात आए इस भूकंप के झटके से लोगों में दहशत फैल गई और लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। जहां उत्तराखंड और दिल्ली एनसीआर के साथ ही उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि रात 1:58 मिनट पर महसूस किए गए थे। भूकंप के झटके इतने तेज महसूस किए गए कि इससे लोगों की गहरी नींद खुल गई।
Earthquake In Uttarakhand : वहीं देर रात उत्तराखंड के कई हिस्सों हल्द्वानी देहरादून उत्तरकाशी और काशीपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए और आज सुबह दोबारा 6:27 बजे भूकंप के झटके महसूस हुए। हालाकिं इससे किसी जनहानि की कोई सूचना नहीं है।
ये भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने खुले मंच से मांगी माफी, आदेश जारी