DM Dehradun Action : डीएम की सख़्ती का असर अवैध खनन पर बड़ी कार्यवाही
DM Dehradun Action :मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अवैध खनन पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हुए हैं। जिसको लेकर देहरादून के जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने भी समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने – अपने क्षेत्र में अवैध खनन कि सूचनाओं पर नियमित छापेमारी करने और कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हुए हैं।
DM Dehradun Action :
अवैध खनन पर अभियान :
जिसको लेकर विकास नगर के तहसीलदार सोहन सिंह ने अवैध खनन पर चलाए जा रहे अभियान के दौरान 2 डम्पर क्षमता से अधिक सामग्री लदे हुए और मौके पर कोई दस्तावेज न दिखा पाने के चलते वाहनों को सीज किया है। जिलाधिकारी राजेश कुमार का कहना है कि अवैध खनन और परिवहन भंडारण पर लगातार कार्यवाही की जा रही है, भविष्य में भी लगातार कार्यवाही ऐसे ही जारी रहेगी।
DM Dehradun Action : समस्त उपजिलाधिकारियों एवं संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देशित किया गया है कि वह अपने अपने क्षेत्रों में अवैध खनन की सूचना और शिकायतों पर छापेमारी अभियान चलाते हुए निरंतर कार्रवाई करें।
ये भी पढ़ेंं : प्रधानमंत्री से सीएम धामी की मुलाकात, प्रदेश के लिए रखी यह बड़ी मांगें