Delhi Pantnagar Flights : हवाई सेवा के दौरान यात्रीयों पर कराई गई बारिश
Delhi Pantnagar Flights : दिल्ली पंतनगर और देहरादून के बीच नॉनस्टॉप हवाई सेवा शुरू होने के बाद जब दिल्ली की फ्लाइट 71 यात्रियों को लेकर नगर पहुंचे तो यहां यात्रियों के ऊपर पानी की बौछार से स्वागत किया गया।
Delhi Pantnagar Flights: 
हवाई सेवा चालू :
इंडिगो एयरलाइंस में काफी समय से दिल्ली पंतनगर और देहरादून के बीच हवाई सेवा शुरू करने का प्रस्ताव दिया था, जिसके बाद भारतीय विमान प्राधिकरण नए नियम और शर्तों के बाद अब हवाई सेवा चालू हो चुकी है
एयरपोर्ट प्रबंधन का कहना है दिल्ली से पंतनगर और देहरादून के लिए सामान्य फ्लाइट पर न्यूनतम किराया है। इंडिगो प्रबंधन ने देहरादून के लिए 1550 और दिल्ली के लिए 2799 रुपए किराए रखने का दावा किया है।
Delhi Pantnagar Flights : 
फ्लाइट शेड्यूल :
प्रस्थान – समय – आगमन समय
दिल्ली 12.45 पंतनगर 13.50
पंतनगर 14.10 देहरादून 15.00
देहरादून 15.20 पंतनगर 16.05
पंतनगर 16.25 दिल्ली 17.35
ये भी पढ़ें : उत्तराखंड में वृद्धावस्था पेंशन योजना में हुआ बदलाव