Dehradun SSP Office : देहरादून एसएसपी ऑफिस में गंदगी का अंबार, उल्टे पड़े डस्टबिन
Dehradun SSP Office : देहरादून एसएसपी ऑफिस में गंदगी का अंबार लगा हुआ है, इस गंदगी पर किसी अधिकारी का भी ध्यान नहीं जा रहा है। बड़ी बात यह है कि गंदगी के सामने ही डस्टबिन रखे हैं। लेकिन वह भी उल्टे जिस कारण कूड़ा कचरा डस्टबिन में ना डाल कर बाहर ही फेंक दिया जा रहा है। इससे एसएसपी ऑफिस में गंदगी जमा हो गई है।
Dehradun SSP Office : गंदगी का अंबार :
एसएससी ऑफिस से चंद कदमों की दूरी पर नगर निगम है बावजूद इसके भी एसएसपी ऑफिस में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जिसकी सुध अभी तक किसी अधिकारी ने नहीं ली है। कूड़े के बराबर में उल्ट पड़े डस्टबिन सफाई कर्मचारियों की दास्तां बयां कर रहे हैं कि सफाई कर्मचारी किस तरह से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। गजब की बात तो यह है कि सभी अधिकारियों का आना जाना यहीं से हो रहा है। लेकिन बावजूद इसके इस गंदगी पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
Dehradun SSP Office : यह गंदगी बड़ी बीमारी का कारण बन सकती है। इस गंदगी से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जब जिम्मेदार अधिकारियों के ऑफिस पर इतना कचरा मौजूद है, तो राजधानी देहरादून के क्या हाल होंगे ? कैसे हम नगर निगम के स्लोगन पर काम करेंगे ? कैसे राजधानी देहरादून को स्वच्छता में नंबर वन पर ले करके जाएंगे?
ये भी पढ़ें : आखिर कंडोम क्यों बेच रही बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा?