Crime In Uttarakhand : 3 दिन का अल्टीमेटम जारी, नहीं हुआ खुलासा तो हटेंगे थाना प्रभारी और क्षेत्राधिकारी
Crime In Uttarakhand : राज्य में हुई बड़ी घटनाओं को लेकर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने पुलिस के अधिकारियों को 3 दिन का अल्टीमेटम दिया है, जिसमें उन्होंने यह साफ कर दिया है कि अगर 3 दिन के अंदर इन बड़ी घटनाओं का खुलासा नहीं हुआ तो थाना प्रभारी और क्षेत्राधिकारी को उनके स्थान से हटा दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त उन्होंने यह भी कहा कि अगर घटनाओं के जल्द ही खुलासे नहीं हुए तो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को भी अपराध नियंत्रण करने में नाकाम माना जाएगा।
Crime In Uttarakhand :
Crime In Uttarakhand : बता दे की उधमसिंह नगर के काशीपुर में खनन कारोबारी की हुई हत्या डोईवाला में कैबिनेट मंत्री के भाई के यहां हुई डकैती और हरिद्वार में पुलिसकर्मियों पर हुई फायरिंग ने पुलिस की किरकिरी करा दी है। जिसके बाद अब पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने सख्त निर्देश जारी किए और 3 दिन का अल्टीमेटम पुलिस के अधिकारियों को दिया गया है।
वही प्रदेश में कानून व्यवस्था के संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी पुलिस महानिर्देशक अशोक कुमार को सख्त निर्देश दिये हैं कि पिछले दिनों हुई घटनाओं का खुलासा जल्द से जल्द किया जाए। अपराधों पर नियंत्रण के लिए राज्य सरकार सख्त है।
ये भी पढ़ें : अजय कर्नल कोठियाल को भाजपा ने बनाया प्रदेश प्रवक्ता रह चुके मुख्यमंत्री फेस