Country’s 1st Cannabis Building : उत्तराखंड की हसीन वादियों मे बना देश का पहला भांग भवन  

Uk Tak News

Country’s 1st Cannabis Building  : आपने ईंट सीमेंट लकड़ी और बांस से बने भवन तो देखें होंगे। लेकिन कभी भांग से बना भवन देखा है। जी हां उत्तराखंड की हसीन वादियों मेें देश की पहली ‘हिमालयन हैम्प इको स्टेट प्रोजेक्ट’ का उद्घाटन किया गया।

Country's 1st Cannabis Building

Country’s 1st Cannabis Building : यमकेश्वर में हर दिन दो क्विंटल इंडस्ट्रियल हैम्प रेशा निकाला जाता है। इससे घरेलू चीजें जैसे तकिया,चादर, टॉवल, बैग और पेपर बन पायेंगे। इस हैम्प इको स्टे प्रोजेक्ट से गौरव दीक्षित और नम्रता कंडवाल ने नई पीढ़ी के सामने मिसाल कायम की है।

Country’s 1st Cannabis Building  :

Country's 1st Cannabis Building

युवाओं की सफलता :

Country’s 1st Cannabis Building  : दरअसल देश के पहले भांग से निर्मित भवन का यमकेश्वर के फल्दाकोट मल्ला में उद्घाटन हुआ। कई प्रयासों के बाद युवाओं का भांग से बिल्डिंग बनाने का प्रयास सफल हुआ है।यहां बनने वाले सभी उत्पाद औषधीय गुणों से युक्त और हानिकारक रसायनों से मुक्त हैं। जो यहां की आर्थिक स्थिती को मजबूत कर सकता है, साथ ही इससे यमकेश्वर में स्थानीय उत्पादों को भी बढ़ावा मिलेगा।

 

ये भी पढ़ें : क्यों आते है डरावने सपने , क्या है इनके पीछे का राज 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *