Congress Protest Against ED : नेशनल हेराल्ड मामले पर कांग्रेस ने किया राजभवन कूच, कई गिरफ्तार

Uk Tak News

Congress Protest Against ED : नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है। जहां आज प्रदेश में कांग्रेस ने राजभवन कूच किया और इस दौरान सरकार पर कई आरोप लगाए।

Congress Protest Against ED : Congress Protest Against ED

सरकार के खिलाफ नारेबाजी :

राजभवन कूच कर रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और नेताओं को पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया और इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि केंद्र सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए ईडी का सहारा ले रही है। इतना ही नहीं कांग्रेस का कहना है कि मोदी सरकार हिटलरशाही पर उतर आई है, साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि वो कांग्रेसियों पर इस तरह के हमले करके उनकी आवाज को नहीं दवा सकती है।

Congress Protest Against ED

Congress Protest Against ED : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महारा के साथ नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य कांग्रेसी विधायकों के साथ कार्यकर्ता और कई नेताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। वहीं प्रदर्शन कर रहे प्रदेश अध्यक्ष सहित 200 कार्यकर्ता और नेताओं को पुलिस ने हिरासत में भी लिया।

Congress Protest Against ED

 

ये भी पढ़ें : सवालों में उलझीं सरकार, पर्ची ने बचाई मंत्री की लाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *