Congress Candidate List : कांग्रेस की दूसरी लिस्ट हुई जारी, यहाँ से लड़ेंगे हरीश रावत चुनाव
Congress Candidate List : उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 14 फरवरी को होने जा रहे है, जिसके लिए पार्टी ने गहन मंथन के बाद अपनी-अपनी प्रत्याशियो की लिस्ट जारी कर दी है, ऐसे में आज कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है, जिसमे हरीश रावत रामनगर से चुनाव लड़ेंगे साथ ही हरक सिंह रावत की बहु अनुकृति रावत लैंसडौन से चुनाव लड़ेंगी, आज कांग्रेस पार्टी ने 11 प्रत्याशियो की लिस्ट जारी की है, लेकिन अभी भी कांग्रेस 6 सीटों पर असमंजस की स्तिथि में है |

Congress Candidate List :
डोईवाला – मोहित उनियाल शर्मा
कैंट- सूर्यकांत धस्माना
ऋषिकेश- जयेंद्र रमोला
ज्वालापुर – बरखा रानी
झबरेड़ा – वीरेंद्र जाती
खानपुर – सुभाष चौधरी
लक्सर – अंतरिक्ष सैनी
रामनगर – हरीश रावत
लालकुआं – संध्या डालाकोटी
कालाढूंगी – डॉ0 महेंद्र पाल
लैंसडौन – अनुकृति गुसाईं
पेंडिंग-
नरेंद्र नगर
टिहरी
सल्ट
हरिद्वार ग्रामीण
रुड़की
चौबट्टाखाल
ये भी पढ़ें : कोरोना आकड़ो में थोड़ी राहत,आज आये इतने नए मामले