Complaint To PM Modi : दूल्हे को शादी में आई दिक्कत तो पीएम मोदी से की शिकायत
Complaint To PM Modi : शादी में वैसे तो कई दिक्कतें आती हैं, लेकिन अल्मोड़ा के एक दूल्हे को जब घोड़ी पर चढ़ने के लिए दिक्कत आई तो उसने इसकी शिकायत पीएम मोदी से कर दी। अल्मोड़ा में रहने वाले विक्रम कुमार की 2 मई को शादी थी और उनका आरोप है कि बारात के दौरान कुछ स्वर्ण जाति के लोगों ने दूल्हे को अनुसूचित जाति का होने पर घोड़ी से जबरदस्ती उतार दिया और जान से मारने की कोशिश की।
Complaint To PM Modi : शादी में अड़चन :
Complaint To PM Modi : दरअसल अल्मोड़ा में जाति भेदभाव को लेकर शादी में अड़चन का मामला सामने आया है। जहां एक अनुसूचित जाति के दूल्हे को घोड़ी से उतारा गया और जान से मारने की धमकी मिली। जिसकी शिकायत अल्मोड़ा डीएम और राज्यपाल सिलेक्टेड पीएम नरेंद्र मोदी तक कर दी गई है। वहीं साल्ट के नायाब तहसीलदार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और वो खुद भी मौके पर जाकर जांच कर रहे हैं साथ ही दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
ये भी पढ़ें : सालों बाद पैतृक गांव पहुंचे योगी आदित्यनाथ, छलके आंसू