Cm Pushkar Dhami : मुख्यमंत्री धामी के हाथ पर बंधा प्लास्टर , 13 रन पर फिसले धामी
Cm Pushkar Dhami : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को क्रिकेट मैच के दौरान हाथ पर चोट लग गई जिसके बाद मुख्यमंत्री के हाथ पर प्लास्टर बांधा गया और मुख्यमंत्री के हाथ का एक्सरे भी कराया गया, आपको बता दें कि अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी में मंगलवार को भाजयुमो और cm11 के बीच कड़ा मुकाबला हुआ |
Cm Pushkar Dhami :
Cm Pushkar Dhami : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी क्रिकेट पिच पर उतरे और सीएम ने एक बढ़िया पारी खिली लेकिन रन लेते समय मुख्यमंत्री धामी फिसल गए और चोटिल हो गए उनकी उंगली में चोट लग गई इसके बाद भी उन्होंने अपनी बल्लेबाजी जारी रखी चोट लगने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी फील्डिंग मैदान में नहीं उतरे, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मैच के दौरान 13 रन बनाए धामी की टीम ने 49 रन बनाए जबकि भाजयुमो की टीम ने 45 रन ही बना पाए जिसमें मुख्यमंत्री की टीम ने जीत दर्ज की |
ये भी पढ़ें : मसूरी में सीएम धामी ने दी पार्किंग और टाउन हॉल की सौगात