CM Farmer Incentive Fund : उत्तराखंड के किसानों को जल्द मिलेगी सीएम किसान प्रोत्साहन निधि
CM Farmer Incentive Fund : सीएम किसान प्रोत्साहन निधि का ड्राफ्ट बनकर तैयार हो गया है जिसके तहत बजट में करीब 190 करोड़ का प्रावधान होगा। दरअसल प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की तर्ज पर सीएम किसान प्रोत्साहन निधि योजना का ड्राफ्ट तैयार किया है। इसके लिए सालाना बजट करीब 190 करोड़ का होगा। आगामी कैबिनेट में इस प्रस्ताव को लाया जाएगा
CM Farmer Incentive Fund :
किसानों को धनराशि :
भाजपा ने अपने दृष्टि पत्र में सीएम किसान प्रोत्साहन निधि योजना शुरू करने का वादा किया था। जिसको राज्य सरकार पहले ही साल में शामिल करने की तैयारी कर रही है। कृषि विभाग की जानकारी के अनुसार प्रदेश में 947257 किसान पंजीकृत है। इनमें से 904319 किसानों ने आधार लिंक कराया हुआ है। जिन किसानों के आधार लिंक है और जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र हैं। उन्हें सीएम किसान प्रोत्साहन राशि के दौरान सालाना 2000 रूपये की धनराशि दी जाएगी।
CM Farmer Incentive Fund : सीएम निधि मिलने के बाद किसानों को 1 साल में 8000 रूपये की धनराशि प्राप्त होगी साथ ही कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का कहना है कि किसानों की आय दोगुनी करने का हमारी सरकार का लक्ष्य है और इसके लिए हम किसानों को हर संभव मदद देंगे।
ये भी पढ़ें : मुख्यमंत्री ने किया आचार संहिता का उल्लंघन