Cm Dhami Meets Pm Modi : दिल्ली में धामी, इन मुद्दों पर पीएम मोदी से होगी बात..
Cm Dhami Meets Pm Modi : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री आज दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। उन्होंने दिल्ली पहुंचते ही भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी से मुलाकात की। इस दौरान उत्तराखंड के कई मुद्दों को लेकर बातचीत हुई। तो वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम मोदी और सीएम धामी की इस मुलाकात में वो किस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे, इस मुद्दे पर भी चर्चा हो सकती है।
Cm Dhami Meets Pm Modi: 
पहला दिल्ली दौरा:
सूत्रों की मानें तो सीएम धामी इसके बाद 4:00 बजे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात करेंगे। उनके इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है। आपको बता दें कि दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम धामी का यह पहला दिल्ली का दौरा है। दिल्ली जाने से पहले उन्होंने कहा था प्रदेश के इस विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी और केंद्रीय नेताओं का बड़ा योगदान है और पीएम मोदी के विजन पर ही हम जनता के बीच गये थे।
ये भी पढ़ें: 78 वर्ष की बुजुर्ग महिला ने राहुल गांधी के नाम की अपनी सारी संपत्ति