CM Dhami In Lucknow: लखनऊ दौरे पर सीएम धामी, कई कार्यक्रमों में लिया हिस्सा
CM Dhami In Lucknow : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लखनऊ दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने यूपी के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक की पुत्री के विवाह समारोह और बहुउद्देशीय हॉल का लोकार्पण किया साथ ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की।
CM Dhami In Lucknow :
लखनऊ दौरे पर पहुंचे सीएम धामी ने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक की पुत्री वेदिका के विवाह समारोह में हिस्सा लिया और नव दंपति को अपना आशीर्वाद दिया। जहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ जैसे कई दिग्गज शामिल हुए। इसके साथ ही सीएम धामी ने पर्वतीय महापरिषद भवन के बहुउद्देशीय हॉल का लोकार्पण किया। इससे पहले उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और दोनों राज्यों के कई मुद्दों पर चर्चा की।
CM Dhami In Lucknow : हॉल का लोकार्पण करते हुए सीएम ने कहा कि उत्तराखण्ड की समृद्ध लोकसंस्कृति के संवाहक हमारे प्रवासी भाई-बहनों का प्रदेश के विकास व संस्कृति के प्रचार में अहम योगदान रहा है, सबके साथ समन्वय स्थापित कर राज्य के समग्र विकास हेतु हम पूर्णतः संकल्पित हैं।
ये भी पढ़े: आम बजट में क्या हुआ सस्ता और क्या हुआ महंगा, देखें पूरी लिस्ट