CM Dhami In Kedarnath Dham : सीएम धामी पहुंचे बाबा केदार के धाम, निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण
CM Dhami In Kedarnath Dham : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज अपनी पत्नी गीता धामी के साथ बाबा केदारनाथ के धाम पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पूजा अर्चना करने के साथ ही निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और यज्ञ में आए संत महात्माओं से मुलाकात भी की।
CM Dhami In Kedarnath Dham : तीर्थ पुरोहितों से मुलाकात :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित दौरे से पहले मुख्यमंत्री धामी केदारनाथ धाम पहुंचे। उनके केदार पूरी पहुंचते ही मंदिर समिति के अध्यक्ष और जिलाधिकारी मयूर दिक्षित साथ ही प्रशासन और तीर्थ पुरोहितों ने उनका स्वागत किया गया। जिसके बाद उन्होंने बाबा केदार की पूजा अर्चना कर बाबा केदार का आशिर्वाद लिया साथ ही रूद्र यज्ञ किया। यज्ञ के बाद उन्होंने संत महात्माओं के साथ ही तीर्थ पुरोहितों से भी मुलाकात की साथ ही प्रदेश के समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की। इसके बाद उन्होंने केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया
CM Dhami In Kedarnath Dham : जिसके बाद हल्की बर्फबारी के बीच प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत केदारनाथ में हर संभव सुविधा उपलब्ध कराई जाए साथ ही सभी निर्माण कार्य तय समय सीमा के अंदर पूर्ण किए जाए। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश सरकार धार्मिक स्थलों के पुनरुद्धार हेतु संकल्पित है।
बता दें कि पुनर्निर्माण कार्य का पहला चरण पूरा हो चुका है। वहीं केदारनाथ धाम के कपाट आगामी 27 अक्टूबर को शीतकालीन सत्र के लिए बंद कर दिए जाएंगे। इस साल की चारधाम यात्रा में अभी तक केदारनाथ धाम में रिकॉर्ड तोड़ 14 लाख 35 हजार से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे हैं।
ये भी पढ़ें : धर्मनगरी में घात जमाए बैठे थे गजवा ए हिंद के दो संदिग्ध आतंकी, हुए गिरफ्तार