Chandan Ram Das : परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने किया औचक निरीक्षण, लगाई क्लास
Chandan Ram Das : उत्तराखंड के परिवहन मंत्री चंदन राम दास अक्सर औचक निरीक्षण के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में परिवहन मंत्री चंदन राम दास दिल्ली से लौट रहे थे की खतौली पहुंचते ही खतौली रोडवेज पर परिवहन मंत्री ने औचक निरीक्षण कर डाला।
Chandan Ram Das : ढाबे मालिकों को निर्देश :
जिसके बाद परिवहन मंत्री ने ढाबे पर सफाई व खाने का भी निरीक्षण किया और वहां पर मौजूद सवारियों से बातचीत की और अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी भी ली। हालांकि कुछ लोगों ने मंत्री चंदन रामदास से शिकायत भी की के ढाबे के मालिक अक्सर उनको महंगे रेट में खाना देते हैं। जिसको लेकर भी परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने ढाबे मालिकों को सख्त निर्देश दिए कि रेट लिस्ट के अनुसार ही सवारियों को खाना उपलब्ध कराया जाए और अगर इसके बाद कोई शिकायत मिलती है तो ढाबों पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।
Chandan Ram Das : बता दें कि परिवहन मंत्री चंदन राम दास की कुछ दिनों पहले तबियत बिगड़ गई थी। जिसके बाद उनका उपचार दिल्ली में ही चल रहा था और आज दिल्ली से लौटते वक्त मंत्री चंदन राम दास ने अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते हुए खतौली रोडवेज का औचक निरीक्षण किया।
ये भी पढ़ें : मुख्यमंत्री कावड़ यात्रियों से लगवाएँगे प्रदेश में पौधे