Chandan Ram Das Minister : परिवहन मंत्री चंदन रामदास हुए डेंगू से संक्रमित, हॉस्पिटल में भर्ती
Chandan Ram Das Minister : राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास डेंगू से संक्रमित हो गए हैं। जिसके बाद उन्हें राजधानी देहरादून के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Chandan Ram Das Minister:
जहां एक तरफ पूरे प्रदेश भर में डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं। तो कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास भी डेंगू की चपेट में आ गए हैं। इसके बाद उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वरिष्ठ डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज किया जा रहा है। हालांकि डॉक्टरों द्वारा उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है।
बता दें कि कुछ दिन पहले मंत्री चंदन रामदास को बुखार हुआ था जिसके बाद उनका डेंगू टेस्ट कराया गया था और डेंगू की पुष्टि होने के बाद वो अस्पताल में भर्ती हैं।
Chandan Ram Das Minister : वहीं डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत में सुधार है और जल्दी ही डिस्चार्ज भी कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़े : मंत्री के निजी सचिव पर मुकदमा हुआ दर्ज किए थे फर्जी सिग्नेचर ?