CDS Brother Joins BJP : देश के पहले CDS बिपिन रावत के भाई भाजपा में हुए शामिल
CDS Brother Joins BJP : देश के पहले सीडीएस जनरल दिवंगत बिपिन रावत के भाई कर्नल विजय रावत भाजपा में शामिल हो
गये हैं। उन्होंने नई दिल्ली में भाजपा राष्टीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी और सीएम पुष्कर सिंह धामी के समक्ष बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि विजय रावत ने भाजपा में शामिल होने से भाजपा पार्टी को और मजबूती मिलेगी।
CDS Brother Joins BJP :
भाजपा का जताया आभार
CDS Brother Joins BJP : इससे पहले कर्नल रि.विजय रावत ने दिल्ली में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से मुलाकात की थी। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे वो भाजपा में शामिल हो सकते हैं। जिस पर अब मुहर लग गई है। कर्नल विजय रावत का कहना है कि वो आभारी हैं कि उन्हें भाजपा में शामिल होने का मौका मिला साथ ही प उन्होंने कहा कि अगर भाजपा उन्हें चुनाव लड़ाना चाहती है तो वो चुनाव भी जरूर लड़ेंगे। वहीं अब सभी इस सोच में है कि कर्नल रि.विजय रावत किस सीट से चुनाव लड़ेंगे।
ये भी पढ़ें : उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा, आज इतने आये मामले