Andrew Symonds Death : कार दुर्घटना में क्रिकेट खिलाड़ी की हुई मौत
Andrew Symonds Death : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एंड्रयू सायमंड्स का कार एक्सीडेंट में निधन हो गया उनकी उम्र मात्र 46 साल थी सायमंड्स के निधन के बाद खेल जगत में मायूसी छाई हुई है एंड्रयू सायमंड्स क्विसलैंड शहर से लगभग 50 किलोमीटर वेस्ट के हर्वे रेंज में रात 10:30 बजे हादसे का शिकार हो गए |
Andrew Symonds Death :
Andrew Symonds Death : पुलिस का मानना है कि तेज रफ्तार कार सड़क पर पलट गई और साइमंड्स को बचाने की काफी कोशिश की गई लेकिन सभी प्रयास असफल रहे साथ ही पुलिस ने कहा कि उन्हें हादसे में गंभीर चोटें आई हुई थी जिसकी वजह से उन्हें बचाया नही जा सका साथ ही भारतीय क्रिकेट हरबाजन सिंह ने ट्विटर के माध्यम से एंड्रयू सायमंड्स को याद किया और कहा कि उनके निर्धन की खबर सुनकर अचंभित हूँ बहुत जल्दी चले गए परिवार और दोस्तो के लिए संवेदनाएं है |
ये भी पढ़ें : उत्तराखंड बजट के लिए जनता ऐसे दे सकती हैं सरकार को सुझाव