मसूरी में बारिश से मौसम हुआ सुहावना, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
पहाड़ों की रानी मसूरी में आज मौसम ने फ़िर करवट बदल ली। दिन में हुई अचानक से हुई तेज बारिश से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई । मौसम भी काफी सुहावना हो गया है, जिससे पर्यटकों के चेहरे खिल उठे,
लेकिन बारिश से मसूरी माल रोड के पुनर्निर्माण के काम में बाधा उत्पन्न हो गई है, जिस वजह से कुछ देर के लिए काम को रोकना भी पड़ा है। मसूरी में हुई बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज होने के बाद मौसम काभी सुहाना हो गया है, जिसका देेेश-विदेश से मसूरी आ रखे पर्यटक और स्थानीय लोग जमकर लुफ्त उठा रहें है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई गई है, वही चार धाम में बर्फबारी होने का भी अनुमान जताया गया है।
। मौसम विभाग के द्वारा बारिश और बर्फबारी को लेकर जताई गई संभावना को लेकर जिला प्रशासन द्वारा भी अलर्ट जारी कर दिया है सभी संबंधित अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिये गए है। इसके साथ ही देहरादून सहित कई जिलों में भारी बारिश हो रही है जिससे गर्मी से लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन तेज बारिश के चलते सड़कों में भारी जल भराव भी हुआ।