टिकट बेचने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा

Uk Tak News

 

बीते दिन नगर निकाय चुनाव में पार्षदों के जीत पर बधाई और हारे हुए प्रत्याशियों को आगे प्रयास करने के दिशा में
महानगर इकाई की प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में कई कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं ने पार्षद पद के लिए शीर्ष नेतृत्व पर टिकट बेचने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया और पार्टी के बड़े नेताओं की संलिप्तता भी बताई। वही हंगामा बाद प्रदेश अध्यक्ष करण महारा ने कहा कि पैसे लेकर टिकट बेचने का आरोप लगाने वाला व्यक्ति पहले इस बात का प्रमाण दे नहीं तो मिथ्या आरोप लगाने वाले के ऊपर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

 

वहीं प्रदेश अध्यक्ष के बयान का पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने अभिव्यक्ति की आजादी का हनन करार देते हुए कहा कि प्रदेश अध्यक्ष का यह बयान अमर्यादित और अपरिपक्वता दर्शाता है।उन्होंने कहा कि पार्टी जिसको जिम्मेदारी देती है उसे गंभीर रहना चाहिए कोई सड़क छाप व्यक्ति भी इस प्रकार की बयानबाजी से बचेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *