उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम बदलने जा रहा
देवभूमि उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम बदलने जा रहा है. कल से प्रदेश भर के अधिकांश जनपदों में मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है..मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने 18 से 22 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई हैं.
उन्होंने बताया कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। इसके तहत मैदानी इलाकों में हल्की बारिश जबकि 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी देखने को मिलेगी