Year End 2023 : वित्तीय वर्ष ख़त्म होने के केवल 3 दिन ऐसे में कैसे ख़र्च होंगे 43 करोड

Uk Tak News

Year End 2023 : वित्तीय वर्ष समाप्त होने के केवल 3 दिन बचे हैं और ऐसे में 43 करोड़ से ज्यादा की धनराशि कैसे खर्च हो पाएगी इसको लेकर भी विभाग असमंजस में है दरअसल शिक्षा विभाग स्कूलों के लिए मिली तिरालिस करोड से अधिक की धनराशि खर्च नहीं कर पाया और जिलों में 44 से 74% तक बजट खर्च ही नहीं हो पाया है

Year End 2023 :

Year End 2023 :

बजट खर्च ना होने को लेकर अधिकारियों ने नाराजगी जतानी शुरू कर दीया राज्य के सभी परियोजना अधिकारियों को पत्र लिखा गया है जिसमें तय समय पर धनराशि खर्च ना करने पर जवाब मांगा है देहरादून में 74% हरिद्वार में 78% अल्मोड़ा नैनीताल और पौड़ी उत्तरकाशी जिले में 80 प्रतिशत बजट खर्च किए गए हैं लेकिन अब केवल 3 दिन का ही समय बचा है और ऐसे में तिरालिस करोड़ से ज्यादा बजट का खर्च कैसे हो पाएगा ऐसे में राज्य परियोजना निदेशक ने संबंधित जिलों के परियोजना अधिकारियों से 5 दिन के अंदर जवाब देने को कहा है

ये भी पढ़े  : गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे हरिद्वार, दीक्षांत समारोह की साथ ही कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *