Uttarakhand Police : पुलिस के जवानों को अब मिलेगी घातक राइफल, यह है राइफल की खासियत

Uk Tak News
Uttarakhand Police : उत्तराखंड पुलिस जवानों को घातक  राइफल  से लैस करने की तैयारी की जा रही है , जिसके लिए 50 राइफल जल्द ही राजधानी देहरादून में पहुंचने वाली है ,इसी के साथ शहरी क्षेत्रों के सिपाहियों के लिए 503 पिस्तौल भी अगले सप्ताह तक आ जाएंगे |
Uttarakhand Police
Uttarakhand Police : डीजीपी अशोक कुमार ने बताया की पुरानी राइफल को हटाने का निर्णय लिया गया है ,इसकी जगह अब सिपाहियों को इंसास राइफल दी जाएंगी, आपको बता दें कि इंसास राइफल भारत में ही निर्मित हुई है, इसका इस्तेमाल पहले सेना में होता रहा है , लेकिन अब राज्य पुलिस को इन  राइफल से लैस किया जाएगा।  इस राइफल को एके-47 से भी खतरनाक माना जाता है |

Uttarakhand Police :

Uttarakhand Police

Uttarakhand Police : इसकी प्रभावी रेंज 400 मीटर है, और यह 1 मिनट में 600 गोलियों की फायर कर सकती है, साथ ही आपको बता दें की शुरुआत में उधम सिंह नगर, देहरादून, हरिद्वार, और नैनीताल, शहरों में गस्त करने वाले सिपाहियों को बेरेटा पिस्तौल दी जाएंगी, ताकि पुलिस को आधुनिक और स्मार्ट बनाया जा सके |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *