Uttarakhand Police Headquarter : 26 थानों को कोतवाली में किया जाएगा तब्दील अब होगा इंस्पेक्टर राज 

Uk Tak News

Uttarakhand Police Headquarter : उत्तराखंड के 26 थानों को कोतवाली में तब्दील किया जाएगा, इसको लेकर अधिकारियों को नियुक्त करने की तैयारी की जा रही है, 10 ज़िलों के प्रमुख थानों में यह बदलाव किया जाएगा, इसके लिए पुलिस मुख्यालय की ओर से शासन को प्रस्ताव भी भेज दिया गया है |

Uttarakhand Police Headquarter

Uttarakhand Police Headquarter : साथ ही मुख्यमंत्री ने  भी इस पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश कर दिए है, प्रदेश में आधे थाने  इंस्पेक्टर वाले  हो जाएंगे प्रदेशभर  में 160 थाने हैं, जिसमें से 54 थाने इंस्पेक्टर स्तर के हैं जबकि अन्य थाने एसओ स्तर के हैं 54 थानों को कोतवाली के रूप में जाना जाता है जबकि 106 थानों में एसओ होते हैं अब 26 थानों को पुलिस मुख्यालय ने उच्चीकरण के लिए चिन्हित कर दिए हैं, इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है |

Uttarakhand Police Headquarter :

Uttarakhand Police Headquarter

Uttarakhand Police Headquarter : यह प्रस्ताव मंजूर होने के बाद 80 थाने एसओ  और 80 थाने कोतवाली हो जाएंगे, इन थानों को उच्चीकरण करना बहत आवश्यक है, क्योंकि ये सभी थाने संवेदनशील है, और साथ ही वर्तमान में बढ़ रहे हैं ऑनलाइन फ्रॉड के मामलों को देखते हुए इस तरह के निर्णय लेना भी आवश्यक है |

 ये भी पढ़ें : सीट बदलने की चर्चा हुई तेज़, मुख्यमंत्री धामी ने दी हवा 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *