PM Awas Yojna : ग़रीब बता कर लिए फ़्लेट्स को चढ़ा दिया किराए पर , योजना को लगाया पलीता

Uk Tak News

PM Awas Yojna : गरीबों के सर पर छत देने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई जा रही है, लेकिन कुछ लोग इस योजना को ही पलीता लगाते हुए नजर आ रहे हैं, वह गरीब बताकर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास तो ले ले रहे हैं, लेकिन उन आवास में ना रह कर उनको किराए पर चढ़ा दे रहे हैं, जो कि नियमों के विरुद्ध है, देहरादून में लगभग 70 लोगो ने गरीब बताकर फ्लैट्स लेकर किराए पर चढ़ा दिए है।

PM Awas Yojna :

प्रधानमंत्री आवास योजनाके तहत हजारो लोगो को हर साल रहने के लिए घर उपलब्ध कराया जाता है, और इन मकानो को 9 सालों तक किराए पर नहीं दिया जा सकता है, और ना ही उसको बेचा जा सकता है, लेकिन फिर भी नियमों को ताक पर रखकर कुछ लोग 4000 से 5000 रुपए रेंट पर प्रधानमंत्री आवास को ही दे दे रहे हैं, लेकिन अधिकारी सब कुछ जान कर भी अंजान बने हुए हैं, किसी तरह की कोई कार्यवाही आज तक ऐसे लोगों पर नहीं हो पाई है, जिन्होंने गरीब बताकर आवास तो लिए लेकिन उनमें रहने की बजाए किराए पर चढ़ा दिए,

PM Awas Yojna :

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राजधानी में बनाए जा रहे फ्लैट्स को बनाने का काम एमडीडीए करता है, जबकि ये फ्लैट्स किनको मिलेंगे, इसका फैसला नगर निगम करता है, लेकिन जांच परखन के बावजूद भी नगर निगम और एमडीडीए के नाक के नीचे यह कारनामा चल रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *