MLA Saurabh Bahuguna : पशुपालन मंत्री ने किसानों और पशुपालकों से मांगे सुझाव

Uk Tak News

MLA Saurabh Bahuguna : पशुपालन मंत्री सौरव बहुगुणा ने किसानों और पशुपालकों से सुझाव मांगे हैं। बता दें कि उत्तराखंड में पशुधन की गणना के अनुसार 43 लाख 83 हजार पशु है। पशुधन की उत्पादकता को बढ़ाने और उसमें सुधार करने के साथ-साथ पौष्टिक चारे की आवश्यकता है।

MLA Saurabh Bahuguna : 

MLA Saurabh Bahugunaयुवाओं को रोजगार :

उत्तराखंड में लगभग 31% हरा चारा और 17% सूखे चारे की कमी है। जिसको देखते हुए पशुपालन मंत्री सौरव बहुगुणा प्रदेशभर के किसानों से चारा नीति पर सुझाव मांग रहे हैं। कैबिनेट मंत्री सौरव बहुगुणा का कहना है कि यह सुझाव 15 दिन में विभाग को किसान और पशुपालक दे सकते हैं। उसके बाद उत्तराखंड चारा नीति का प्रस्ताव कैबिनेट में भी लाया जाएगा, साथ ही सौरव बहुगुणा ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार स्थानीय युवाओं और महिलाओं के लिए पशुधन क्षेत्र में नई योजनाएं ला रही है इन योजनाओं से युवाओं को रोजगार मिलेगा।

MLA Saurabh Bahuguna

 

ये भी पढ़ें : प्रदेश में बकरीद के दिन सड़क पर नमाज और सार्वजनिक कुर्बानी पर रोक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *