Jai Bhim Joins OSCARS : ऑस्कर के यूट्यूब चैनल पर दिखी “जय भीम”, खुशी से झूम उठे फैंस

Uk Tak News

Jai Bhim Joins OSCARS : एक्टर सूर्या के फिल्म “जय भीम” वैसे तो सुपर डुपर हिट हुई थी। लेकिन अब इस फिल्म ने एक और इतिहास रच दिया है। इस फिल्म को ऑस्कर के यूट्यूब चैनल पर दिखाया गया है। जिसके बाद फैंस खुशी से झूम उठे। दरअसल फिल्म के सीन को ऑस्कर के एकेडमिक अवॉर्ड के यूट्यूब चैनल पर दिखाया गया है और फिल्म ने बेस्ट नॉन इंग्लिश फिल्म की कैटेगरी के साथ गोल्डन ग्लोब्स 2022 में नॉमिनेशन के लिए एंट्री मार ली है।

Jai Bhim Joins OSCARS:Jai Bhim Joins OSCARS

ऐसी थी फिल्म :
Jai Bhim Joins OSCARS : जय भीम की कहानी 90 के दशक में तमिलनाडु के सच्ची घटनाओं पर बनाई गई है। जिसमें एक वकील और एक्टिविस्ट से प्रेरित है। जिनके प्रयासों से तमिलनाडु में पिछड़े वर्ग के लोगों को न्याय दिलाया गया था। यह फिल्म 2021 में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। फिल्म में सूर्या के साथ ही प्रकाश राज और कई कलाकार शामिल थे। ये फिल्म तमिल के साथ ही कन्नड़, तेलुगू, हिंदी और मलयालम में रिलीज हुई थी। फिल्म ने आईएमडीबी में 9.6 की रेटिंग के साथ पहले ही रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। Jai Bhim Joins OSCARS

 

ये भी पढ़ें: लंबी जद्दोजहद के बाद एक बार फिर कांग्रेस के हुए हरक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *