कस्तूरी के साथ अंतरराष्ट्रीय वन्यजीव तस्कर नेपाल बार्डर से गिरफ्तार

Uk Tak News

खटीमा। एसटीएफ, वन विभाग व WCCB की संयुक्त कार्यवाही में 2 कस्तूरी के साथ 1अन्तर्राष्टीय वन्यजीव तस्कर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्कर नेपाल से कस्तूरी की तस्करी कर उसे बेचने के लिए अन्तर्राष्टीय सीमा पार कर भारत ला रहा था । बरामद कस्तूरी 2 कस्तूरी मृगों का शिकार कर निकाली गयी थी । एसटीएफ को गोपनीय सूचना मिली कि एक नेपाली तस्कर कस्तूरी की तस्करी कर खटीमा की तरफ आ रहा है संयुक्त टीम ने घेराबन्दी कर खटीमा चौराहा पीलीभीत रोड से गिरफ्तार किया । जिसके कब्जे से 2 कस्तूरी बरामद हुई।

गिरफ्तार तस्कर ने पूछताछ में बताया कि वह बरामद कस्तूरी को नेपाल के एक व्यक्ति पूरन से लेकर आया है । आगे बेचने के लिए हरियाणा ले जा रहा था। उसने तथा पूरन ने मिलकर नेपाल में 2 हिरणों का शिकार कर उनकी कस्तूरी निकाली थी । एसटीएफ की इस कार्यवाही में मुख्य आरक्षी महेन्द्र गिरि व मुख्य आरक्षी किशोर कुमार की विशेष भूमिका रही। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि ये 7वीं बड़ी कार्यवाही है । एक अन्तर्राष्टीय तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है जो कि लम्बे समय से नेपाल से भारत में तस्करी कर रहा था ।

गौरतलब है कि कस्तूरी मृग उत्तराखण्ड का राज्यीय पशु है जिसे वन्यजीव जन्तु संरक्षण अधिनियम की पहली अनुसूची में रखा गया है इसका शिकार करना एक गम्भीर अपराध है। पकड़े गये तस्कर के विरुद्ध फॉरेस्ट विभाग खटीमा में वन्यजीव अधिनियम व वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। शीघ्र ही अन्य शिकारियों की गिरफ्तारी की जायेगी।

गिरफ्तार अभियक्त का विवरण:-
1- पूर्ने विश्वकर्मा उर्फ हरिओम पुत्र गगन बहादुर ग्राम चायकोट बडी केदार गाँव पालिका अंचल सेती जिला डोटी नेपाल
बरामदगी का विवरण- 02 अदद कस्तूरी वजन 64.55 ग्राम ।

उत्तराखण्ड एसटीएफ टीम-
1. निरीक्षक एम0पी0सिंह
2. उ0नि0 बृजभूषण गुरुरानी
3.अ0उ0नि0 प्रकाश भगत
4. मुख्य आरक्षी महेंद्र गिरी
5. मुख्य आरक्षी किशोर कुमार
6. मुख्य आरक्षी दीपक भट्ट
7. मुख्य आरक्षी गोविंद बिष्ट
8. मुख्य आरक्षी मनमोहन सिंह

तराई पूर्वी वन प्रभाग, खटीमा टीम-
1. श्रीमती संचिता वर्मा – एस0डी0ओ0 वन विभाग खटीमा
2. महेश चन्द्र जोशी- डिप्टी रेंजर
3. जागेश वर्मा – डिप्टी रेंजर
4. धन सिंह अधिकारी- वन दरोगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *