Foot Over Bridge : बिना सोचे समझे ओवरब्रिज पर कर दिए ढाई करोड़ खर्च , मरीज़ तो दूर डॉक्टर्स भी नहीं कर रहे इस्तेमाल

Uk Tak News

Foot Over Bridge : प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में ढाई करोड रुपए ठिकाने लगाने के बाद अस्पताल प्रशासन को अकल आई है, दरअसल दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के दोनों परिसरों को जोड़ने के लिए अधिकारियों ने बिना सोचे समझे ओवरब्रिज पर ढाई करोड़ खर्च कर दिया, लेकिन इस ओवरब्रिज का इस्तेमाल ना तो मरीज कर रहे हैं, और ना ही तीमारदार , इतना ही नहीं अस्पताल का स्टाफ भी इस ब्रिज पर चढ़ने से बच रहा है,

Foot Over Bridge :

अब कॉलेज प्रबंधन दोनों परिसरों तब सुगम आवाजाही के लिए अलग-अलग विकल्पों पर काम कर रहा है, यह ब्रिज करीब 3 साल में बनकर तैयार हुआ है, और 1 महीने पहले ही इस ब्रिज का उद्घाटन भी हो गया है, लेकिन केवल देखने के लिए ओवर ब्रिज रह गए है, हालांकि इससे पहले भी इस ब्रीज पर सवाल उठते रहे हैं । वही सीएमएस दून हॉस्पिटल यूसुफ़ रिज़वी का कहना है की ये ब्रिज मरिजो की सुविधा के लिए बनाया गया है आने वाले समय में इसका इस्तेमाल बहुत ज़्यादा होगा

Foot Over Bridge :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *