Firing In Dehradun : छात्रा ने मनचलों को सिखाया सबक, पुलिस ने दी शाबाशी

Uk Tak News

Firing In Dehradun : राजधानी देहरादून में नाबालिग छात्रा ट्यूशन से घर वापस लौट रही थी। इस दौरान दो मनचलों ने फायरिंग की लेकिन छात्रा अपनी बहादुरी से बच गई, जिस पर पुलिस ने भी उसे शाबाशी दी।

Firing In Dehradun :

Firing In Dehradun

Firing In Dehradun : पटेल नगर के शिवालिक एनक्लेव में एक छात्रा शाम के समय जब ट्यूशन से लौट रही थी। तो मनचले युवक उसके सामने आ गए और तमंचे से उस पर फायरिंग करना चाही, लेकिन छात्रा ने तुरंत युवक का हाथ पकड़ तमंचे को ऊपर की ओर कर दिया। जिससे उसकी जान बचपाई और युवती मनचलों पर झपट पड़ी जिस कारण दोनों युवक भाग खड़े हुए।

Firing In Dehradun

Firing In Dehradun : गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को इस घटना की सूचना दी। मौके पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों युवक भाग खड़े हुए थे। दोनों युवकों ने मंकी कैप पहन रखी थी। जिस कारण उनका चेहरा साफ नहीं दिखाई दिया। वहीं युवती के परिजनों की शिकायत पर अज्ञात युवकों पर जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस छात्रा को शाबाशी देते हुए आगे की कार्यवाही कर रही है।

ये भी पढ़े : स्पीकर का विधायकों को दो टूक, ऐसा किया तो होगी कार्यवाही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *