Drone In Uttarakhand : स्वास्थ्य सेवाएं पहाड़ पर पहुंचाना पहाड़ जैसी ही चुनौती, ड्रोन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल शुरू

Uk Tak News

Drone In Uttarakhand : उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाएं पहाड़ पर पहुंचाना पहाड़ जैसी ही चुनौती है  लेकिन ऋषिकेश एम्स ने पहाड़ों पर मेडिकल फैसिलिटी पहुंचाने के लिए ड्रोन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल शुरू कर दिया है जिसका टट्रायल आज टिहरी और ऋषिकेश के बीच में किया गया  है

 

Drone In Uttarakhand:Drone In Uttarakhand :

उत्तराखंड में अब ड्रोन तकनीक वरदान बनकर सामने आ रही है ऋषिकेश एम्स देश के सभी संस्थानों में पहला ऐसा सेंटर बनने जा रहा है जो मेडिकल सुविधाओं को पहाड़ पर ड्रोन के द्वारा पहुंचएगा, ऋषिकेश एम्स से ड्रोन के माध्यम से  टिहरी के बोराडी सेंटर में दवाई भेजने का काम किया गया और वहां से वापस सिंपलों को ऋषिकेश एम्स में ड्रोन लगभग 20 मिनट में लेकर वापस आ गया ,

Drone In Uttarakhand

 

Drone In Uttarakhand : जिस मेडिकल सुविधा के लिए मरीजों को पहाड़ पर दिनों का इंतजार करना पड़ता था वह दूरियां एयर डिस्टेंस से घटकर कम हो गई

 

 

ये भी पढ़े : टिहरी झील में हुआ वाटर स्पोर्ट्स , मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *