Coal From Russia : भारत ने रूस से खरीदा कोयला , चीन को हुआ फायदा

Uk Tak News

Coal From Russia : भारत की सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट ने रूस से कोयला खरीदा है। जिसका भुगतान कंपनी ने चीन की करेंसी युवान में किया है। अंतर्राष्ट्रीय सौदों के लिए भुगतान युवान करेंसी के इस्तेमाल से सीधा फायदा चीन को मिल रहा है।

Coal From Russia : Coal From Russia

रूस पर प्रतिबंध :

बता दें कि अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी ने रूस की कोयला उत्पादक कंपनी एसयूईके से 157000 टन कोयले खरीदे हैं। जिसकी कीमत लगभग 2.581 करोड डॉलर है यह कोयला जहाज से भारत आ रहा है। युवान में भुगतान के इस्तेमाल से रूस को लाभ हो सकता है। दरअसल पश्चिमी देशों ने रूस पर प्रतिबंध लगाए हुए हैं। जिससे कि रूस युवान में भुगतान करा कर आसानी से बच सकता है। अन्य कंपनियों ने भी युवान में भुगतान कर रूस को कोयले के ऑर्डर दिए हैं। युवान को अंतरराष्ट्रीय करेंसी के तौर पर इस्तेमाल करने से चीन के प्रयासों को भी बढ़ावा मिल रहा है।

Coal From Russia

Coal From Russia : इस सौदे में भारत ने पश्चिमी प्रतिबंधों के बावजूद रूस से तेल और कोयले खरीद कर अपने व्यापारिक संबंध बनाए रखे हैं भारत के साथ रूस के लंबे राजनीतिक संबंध है इसीलिए भारत में रूस पर आलोचना करने से भी अपनी दूरी बनाए रखे हैं। Coal From Russia

 

ये भी पढ़ें :  स्मार्ट सिटी कार्यों का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण, लगाई फटकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *