China and Nepal Border : नेपाल और चीन सीमा पर बजेगी फोन की घंटी

Uk Tak News

China and Nepal Border : पिथौरागढ़ जिले के नेपाल और चीन सीमा के गांव में अब मोबाइल फोन की फोन की घंटी बजेगी। इसके लिए पिथौरागढ़ के डीएम आशीष चौहान ने कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए गांव के इलाकों में कार्यों की समीक्षा की है। जल्द ही यहां पर लोगों को बेहतर संचार सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएंगे।

China and Nepal Border :   China and Nepal Border 

मोबाइल टावर की स्वीकृति :

डीएम आशीष चौहान ने कंपनियों से कहा है कि जिस मोबाइल टावर की स्वीकृति दे दी गई है। उसे तत्काल लगाया जाए और किसी भी बात की स्थिति में एसडीएम से जानकारी ली जा सकती है साथ ही संचार व्यवस्था को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए कहा है। यहां पर जिओ कंपनी कि 22 साइट पर काम पूरा हो चुका है और अगले दो महीनों में टावर भी लग जाएंगे। इसके बाद लगभग 150 कामों में सर्वे का काम भी शुरू हो जाएगा। China and Nepal Border

ये भी पढ़ें : शपथ ग्रहण में खोया मंत्री जी का आईफोन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *