Birth On The Way : महिला ने रास्ते में दिया बच्चे को जन्म, मोबाइल लाइट से हुई डिलीवरी

Uk Tak News
Birth On The Way : 21 साल का उत्तराखंड आज भी स्वास्थ्य सेवाओं में कमजोर है, जिस कारण महिलाओं को आज भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, अल्मोड़ा की रहने वाली महिला ने ठंड में नवजात को रास्ते में जन्म दिया और नवजात का जन्म मोबाइल के टॉर्च में हुआ |
Birth On The Way
Birth On The Way : आपको बता दें कि गांव में सड़क ना होने के कारण महिला को उसके परिजन डोली में लेकर अस्पताल जा रहे थे, अचानक महिला को प्रसव पीड़ा हुई, जिस कारण महिला ने सर्द रात में बारिश के बीच खेतों में ही बच्चे को जन्म दे दिया, ग्रामीण महिलाओं ने मोबाइल टॉर्च के उजाले से महिला का सुरक्षित प्रसव कराया, बाद में बच्चे सहित महिला को डोली में रखकर वापस घर लाया गया |

Birth On The Way :

Birth On The Way
Birth On The Way : फिलहाल जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं, साथ ही गांव के लोगों ने कहना है कि लंबे समय से सड़क की मांग सरकार से कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांग पूरी नहीं हो पा रही, जिस कारण ढाई किलोमीटर पैदल चलकर गांव के लोगों को सड़क तक जाना पड़ता है, साथ ही सड़क ना होने के कारण आए दिन इन लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *