Air Pollution : दिल्ली की हवा फिर हुई जानलेवा, प्रदूषण ने बढ़ाई चिंता

Uk Tak News

Air Pollution : देश की राजधानी में जानलेवा प्रदूषण ने फिर एक बार चिंता बढ़ा दी है। दिल्ली में बढ़ते जानलेवा प्रदूषण से खतरनाक बीमारियां बढ़ रही है। भारत के सबसे प्रदूषित शहरों में दिल्ली और कोलकाता का नाम सामने आया है।

Air Pollution :Air Pollutionवायु प्रदूषण :

अमेरिकी हेल्थ इफेक्ट इंस्टिट्यट रिपोर्ट में साफ हुआ है pm 2.5 प्रदूषण के कारण दिल्ली और कोलकाता में प्रति एक लाख की जनसंख्या पर 106 लोगों ने अपनी जान गवाई है। इस वायु प्रदूषण के कारण कई लोग अपनी जान गवा चुके हैं। pm 2.5 का लेवल बढ़ जाने से लंग कैंसर और साग संबंधित कई बीमारियां शरीर में हो सकती हैं। आंखों में इंफेक्शन और दिल की बीमारियों का भी ऐसे खतरा बना रहता है। युवाओं बुजुर्गों और सांस संबंधी समस्याओं से जूझ रहे व्यक्ति को इससे ज्यादा खतरा रहता है।

Air Pollution

Air Pollution : इस रिपोर्ट के अध्ययन के लिए 7000 शहरों को शामिल किया गया और इसमें दिल्ली छठे नंबर पर आया। तो वहीं कोलकाता आठवें स्थान पर साथ ही इसमें चीन के 5 शहर भी शीर्ष में रहे मई मुंबई 14 स्थान पर रही है।

 

ये भी पढ़ें : पहाड़ के गांधी इंद्रमणी बडोनी की पुण्यतिथि आज, मूर्ति स्थापित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *