ब्रेक के बाद अवैध धार्मिक स्थलों को तोड़े जाने का सिलसिला फिर शुरू

Uk Tak News

देखें वीडियो- हरिद्वार जिले में दो अवैध मजारों पर चला बुलडोजर

पढ़ें- उत्तराखण्ड में कितने हेक्टेयर वन भूमि से अतिक्रमण हटा, कितनी मजारें व मंदिर टूटे

हरिद्वार। एक छोटे से ब्रेक के बाद उत्तराखण्ड मेज अवैध धार्मिक स्थलों पर फिर से बुलडोजर चलना शुरू हो गया है।शनिवार को हरिद्वार जिले में दो अवैध मजारें तोड़ दी गयी। एक मंदिर को भी हटाया गया। कनखल थाना क्षेत्र के जमालपुर कला गांव में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध मजार पर बुलडोजर चलाया गया। यह मजार सरकारी स्कूल की जमीन और बनी हुई थी।

पुलिस-प्रशासन की टीम ने लक्सर रोड स्थित जगजीतपुर क्षेत्र में अंबेडकर पार्क के सामने कॉलोनी में बनी मजार को भी तोड़ा गया। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में प्रशासन ने मजार को हटाया, पुलिस व प्रशासन के उच्च अधिकारी भी मौके पर रहे मौजूद। इसके अलावा क्षेत्र में अवैध रूप से बने एक मंदिर के खिलाफ भी यह कार्रवाई की गई। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए एडीएम पीएल शाह, लोनिवि, नगर के अधिकारियों के साथ ही भारी पुलिस फोर्स तैनात रही।

2508 हे. वन भूमि से हटा अतिक्रमण

वरिष्ठ वन अधिकारी व वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त अभियान की जिम्मेदारी संभाल रहे डॉ पराग धकाते ने बताया कि अभी तक 465 अवैध मजार व 45 मंदिर ढहा दिए गए हैं। इसके अलावा उत्तराखण्ड में 2508 हेक्टेयर वन भूमि से अवैध कब्जा हटाया जा चुका है। गौरतलब है कि धामी सरकार ने अवैध धार्मिक स्थलों को अतिक्रमण से मुक्त करने का अभियान चलाया हुआ है।

पिछले दिनों विश्व प्रसिद्ध कार्बेट नेशनल पार्क में बनी अवैध मजारें भो तोड़ी गयी थी। कुछ जगह स्थानीय जनता ने विरोध भी जताया। कई सालों से वन भूमि पर बनी अवैध मजारों को लेकर कुछ हिंदू संगठन भी तीखे तेवर अपनाए हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *