Aadhaar-Pan Link : ऐसे करें आधार से पैन लिंक, वरना नहीं होगा लेन-देन

Uk Tak News

Aadhaar-Pan Link : आधार कार्ड से पैन कार्ड का जोड़ना अनिवार्य है। आयकर विभाग में इसके लिए एक निर्धारित समय सीमा तय कर ली है। आधार को पैन से जोड़ने की आखिरी तारीख 30 मार्च 2022 है। अगर इस दिन तक दोनों डॉक्यूमेंट लिंक नहीं किए गए तो आप कोई ट्रांजैक्शन बैंक अकाउंट से नहीं कर पाएंगे। इसके साथ ही अकाउंट ओपन करना, टैक्स रिटर्न या कहीं भी शेयर में निवेश नहीं कर सकेंगे

Aadhaar-Pan Link:  Aadhaar-Pan Linkऐसे जोड़ा जाएगा :

पैन को आधार से लिंक करने के लिए आप आयकर विभाग की अधिकारी वेबसाइट ई-फाइलिंग पर जाकर लिंक कर सकते हैं। दरअसल आधार कार्ड का एक यूनिट एडिफिकेशन कोड होता है। जिसमें बायोमेट्रिक जानकारी होती है इसी के आधार पर सत्यापन के जरिए पैन सेवा केंद्रों पर आधार कार्ड से लिंक किया जाता है। इसे आप इनकम टैक्स की वेबसाइट www.incometaxgov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

Aadhaar-Pan Link: Aadhaar-Pan Linkमोबाइल से लिंक :

Aadhaar-Pan Link: मोबाइल के जरिए भी पैन को आधार से लिंक करा जा सकता है। इसके लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से UIDPAN < Aadhar Number> < Pan Number> लिखकर। अब 567678 या 561561 पर SMS कर दें। कुछ समय बाद आधार के पैन से जुड़ने का मैसेज मिल जाएगा।

ये भी पढ़ें : राष्ट्रीय पार्टी बनने की राह पर आम आदमी पार्टी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *