National Bravery Award : राज्य के इन तीन बच्चों को किया जाएगा वीरता पुरस्कार से सम्मानित

Uk Tak News

National Bravery Award : कहते हैं कि पहाड़ के बच्चों बहुत साहस होता है, और उनकी वीरता को सम्मानित करने के लिए उत्तराखंड के तीन बच्चों को वीरता पुरस्कार के लिए चुना गया है, जिन्होंने अपनी जान पर खेलकर वीरता का संदेश दिया।

National Bravery Award :

National Bravery Award

रुद्रप्रयाग जिले से एक और पौड़ी जिले से 2 छात्रों को इस पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है, जिनकी बहादुरी का किस्सा भी बहादुरी भरा है। आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा। बता दें की पौड़ी जिले नैनीडांडा के दो छात्र अमन सुन्दरियाल और आयुष ध्यानी जो माध्यमिक विद्यालय में पढ़ते हैं। उन्होंने अपनी प्रधानाध्यापिका के साथ मिलकर जंगलों की आग बुझाई और उस आग को विद्यालय तक आने से रोका। आग स्कूल के आसपास पहुंच गई थी और दोनों छात्रों ने अपनी जान पर खेलकर आग बुझाई।

National Bravery Award

National Bravery Award : इसके साथ ही रुद्रप्रयाग जिले में रहने नितिन को भी सम्मान के लिए चयनित किया गया है। जिसने चंडिका मंदिर पर जाते समय गुलदार से सामना हो गया था और बहुत ही बहादुरी से नितिन ने अपने साथ ही अपने छोटे भाई की जान भी बचाई।

 

ये भी पढ़े: मेधावी छात्र छात्राओं को राज्य सरकार जल्द देने जा रही नई छात्रवृत्ति, जाने क्या मिलेगा फ़ायदा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *